SSC MTS Syllabus Paper I & II 2024 , ऐसा रहने वाला है CEE

SSC MTS SLLYBUS

Ssc MTS SLLYBUS

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC MTS के पदों के लिए नई अधिसूचना जारी की थी। जो एसएससी एमटीएस की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही मददगार साबित होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में हमने एसएससी एमटीएस के पेपर 1 एवं पेपर 2 दोनों को बड़े ही विस्तार से समझाया है कि आपका क्वेश्चन कहां-कहां से आ सकते हैं

जैसा कि आप जानते हैं, एसएससी एमटीएस 2024  के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत कर लिए गए है तथा अक्टूबर महीने में इसका पेपर है इस लेख में, हम वर्ष 2024 परीक्षा के लिए एसएससी एमटीएस पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को विस्तार से कवर कर रहे हैं। एसएससी एमटीएस पाठ्यक्रम में तर्क क्षमता, संख्यात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता सहित 4 खंड शामिल हैं । इस लेख में संख्या के साथ एसएससी एमटीएस सिलेबस अनुभाग शामिल हैं। प्रत्येक विषय से अपेक्षित प्रश्नों की संख्या, इन प्रश्नों का महत्व और उनसे कैसे निपटें, इस पृष्ठ में विस्तार से बताया गया है।

जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक है, प्रभावी तैयारी के लिए परीक्षा का पाठ्यक्रम जानना आवश्यक है।

संगठन कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
परीक्षा का नाम एसएससी एमटीएस 2024
चयन प्रक्रिया कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर- I), शारीरिक दक्षता (केवल हवलदार), दस्तावेज सत्यापन
आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in

SSC MTS notification 2024

एसएससी एमटीएस की प्रतियोगिक परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष कराई जाती है जो विभिन्न सरकारी कार्यालय में भर्ती होते हैं या कार्यरत होते हैं इसका पेपर प्रति वर्ष साल में एक बार मार्च से अप्रैल के माह में होता है

SSC MTS SLLYBUS 2024

एसएससी एमटीएस का डीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मार्च से मई महीने के बीच हो जाता है इसका पेपर के दो भाग होते हैं जिनको पेपर 1 एवं पेपर 2 कहा जाता है। जिसमें पेपर बन में रीजनिंग तथा मैथ्स होती है तथा पेपर 2 में जीके जिसमें सम्मिलित हैं इतिहास भूगोल ज्योग्राफी अर्थशास्त्र संविधान तथा करंट अफेयर्स आदि सम्मिलित होते हैं तथा पेपर 2 में इंग्लिश भी सम्मिलित होती है। पेपर बना एवं पेपर 2 की विस्तार से चर्चा नीचे की गई है कि नंबरों का आवंटित कितना होता है तथा कितने क्वेश्चन आते हैं।
पेपर 1 एवम पेपर 2 SLLYBUS टैबल
Session 1
Subject No. of Questions Marks Duration
Numerical and Mathematical Ability (संख्यात्मक और गणितीय क्षमता) 20 60 45 minutes
Reasoning Ability and Problem-Solving (तर्क क्षमता और समस्या-समाधान) 20 60

Session 2
Subject No. of Questions Marks Duration
General Awareness, general knowledge (सामान्य जागरूकता ,सामान्य ज्ञान) 25 75 45 minutes
English Language and Comprehension(अंग्रेजी भाषा और समझ) 25 75

SSC MTS पेपर 1 SLLYBUS

एसएससी एमटीएस के पेपर 1 में नकारात्मक अंकन ✘ नहीं होता है। पेपर 1 में संख्यात्मक योग्यता एवं रिजनिंग सम्मिलित होती है जो 25-25 अंक की होती है जिसमें आपको 45 मिनट का टाइम दिया जाता है।

SSC MTS sllybus for Numerical and Mathematical Ability (संख्यात्मक और गणितीय क्षमता)

मैथमेटिक्स गणित 
पूर्णांक और पूर्ण संख्याएँ
LCM, HCF
अनुपात और अनुपात
काम और समय
अनुपात
औसत
साधारण ब्याज
लाभ और हानि
छूट
दशमलव और भिन्न
संख्याओं के बीच संबंध
मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ
बोडमास
PERCENTAGE %
बुनियादी ज्यामितीय आकृतियों का क्षेत्रफल और परिधि
दूरी और समय
रेखाएँ और कोण
सरल 
ग्राफ़
वर्ग वर्गमूल
रिजनिंग
समानताएं
समस्या-समाधान और विश्लेषण
कैलेंडर & घड़ी
आयु गणना
समानता
कोडिंग , डिकोडिंग
अल्फ़ा-न्यूमेरिक श्रृंखला
रेखाचित्रों पर आधारित गैर- मौखिक तर्क

SSC MTS पेपर ll, 2024

एसएससी एमटीएस के पेपर 1 में नकारात्मक अंकन होता है।
भाग 2 के लिए गलत उत्तर पर 1/3 अंक की माइनस मार्किंग होगी. पेपर 2 में जनरल नॉलेज एवम करंट अफेयर्स, इंग्लिश आदि सम्मिलित होती है जो 25-25 अंक की होती है जिसमें आपको 45 मिनट का टाइम दिया जाता है।
English
English Grammar (Parts of Speech, Tenses, Voice Change, Narration, Subject-Verb Agreement, Articles, Singular-Plural, Degree of Comparison) their Correct Usage
Comprehension Reading
Basics of English Language
Sentence Structure
English Vocabulary
Active/Passive Voice
Direct/Indirect Speech
Phrases and Idioms
Synonyms, Antonyms
General Knowledge
भारत और उसके पड़ोसी देश
पुरस्कार-विजेता पुस्तकें
खेल
अर्थशास्त्र
भारतीय संविधान सहित सामान्य राजनीति
करंट अफेयर्स, विज्ञान – आविष्कार और खोज
पुरस्कार और सम्मान आदि
इतिहास
संस्कृति
भूगोल

SSC MTS में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. SSC MTS क्या होता है- 

SSC MTS एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष कराई जाती है। यह विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सरकारी कार्यालयों में ग्रुप-सी गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रालयी पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

2. SSC MTS के फॉर्म कब से भरने शुरू होते हैं

  SSC MTS के आवेदन फॉर्म की शुरुआत मई महीने में हो जाती है। जोकि फॉर्म स्टार्ट होने से एक महीना तक होती है, 

3. SSC MTS के पेपर कौन से महीने में होते हैं

- अक्टूबर महीने के आस पास पेपर होते है।

4. SSC MTS में मेडिकल होता है क्या?

 - SSC MTS में मेडिकल अन्य डिफेंस की तरह नहीं होता है केवल आपका सामान्य सा परीक्षण किया जाता हैं।

5. ssc MTS का पेपर कितने नंबर का होता है

 - एसएससी MTS में पेपर-I और पेपर-II जो की पेपर बन में मैथ्स और रिजनिंग आ जाते हैं जो की 20-20 प्रश्न के होते हैं तथा पेपर 2 में ग तथा इंग्लिश आते हैं इनके क्वेश्चन 25 25 होते हैं
पेपर 2 आपका 200 नंबर का होता है।

6. SSC MTS में क्या फिजिकल होता है

- एसएससी एमटीएस भर्ती में फिजिकल नहीं होता है।

7. SSC MTS में सिलेक्शन प्रोसेस -

SSC MTS पेपर-I और पेपर-II होते हैं। पेपर-I में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को पेपर-II में उत्तीर्ण होने के बाद SSC MTS पदों के लिए चुना जाता है।