Ssc mts 2024 notification out: आवेदन की तिथि 3 अगस्त तक बढ़ाई गई पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी

Apply for SSC MTS & Havaldar

Ssc mts & havaldar

Ssc mts 2024 notification out: आवेदन शुरू 31 जुलाई है अंतिम तिथि यहां से करें apply now , ssc (staff selection commission) ने ssc mts एवम ssc havaldar के लिए आवेदन प्रक्रिया 27-06-2024 से शुरू हो गई है जो इसकी आधिकारिक वेबसाइट SSC GOV पर शुरू हुए। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 31- 07-2024 expend upto 03- 08-2024 तक आवेदन कर सकते है। इच्छुक "महिला एवम पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते है" 

SSC' में ssc mts & havaldar ' के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस पोस्ट में  ssc mts & havaldar job के लिए आवश्यक विवरण दिए गए हैं अतः उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पूर्व पोस्ट अधिसूचना को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़े।

Ssc MTS notification pdf 

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC प्रतिवर्ष मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है इनके द्वारा चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार की सरकारी कार्यालय में नियुक्त कर दिया जाता है 

संस्थान SSC
पद मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार
रिक्तियों की संख्या जल्द ही अपडेट की जाएगी
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
वेतन 18000 से 30000 तक
आधिकारिक नोटिफिकेशन pdf download
आधिकारिक वेबसाइट ssc
ssc mts sllybus SLLYBUS

एसएससी एमटीएस एवं हवलदार के लिए महत्वपूर्ण तिथि

बात करे ssc mts apply date की तो इसके आवेदन 27-06-2024 से शुरू हो जाएंगे।

तथा ssc mts last date to apply 31-07-2024 रखी गई है।

अतः अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना अनिवार्य है।

घटना तिथि/समय
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियाँ 27-06-2024 से 31-07-2024
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय 03-08-2024 (2300 बजे)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय 03-08-2024 (2300 बजे)
‘आवेदन पत्र सुधार’ और सुधार शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के लिए विंडो की तिथियाँ 16-08-2024 से 17-08-2024 (2300 बजे)
कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शेड्यूल अक्टूबर-नवंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में किसी भी कठिनाई की स्थिति में कॉल करने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 309 3063

एसएससी एमटीएस एवं हवलदार की सैलरी

ssc mts & ssc havaldar भारत सरकार या फिर राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालय में नियुक्त किया जाता है जिनका काम वहां की देखरेख करना तथा फाइलों के स्थानांतरण का काम होता है इसकी स्टार्टिंग सैलेरी 18000 होती है तथा कहीं-कहीं बड़े-बड़े शहरों में ssc mts & havaldar sallery ज्यादा भी होती है जैसे दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में उसके साथ-साथ आपको विभिन्न प्रकार के वेतन भत्ते आवास सब मिलकर ssc mts & havaldar salary in hand लगभग 29000 महीने के आसपास सैलरी होती है जो आपका स्थान के अनुसार जहां पर आपको पोस्ट मिली है अलग-अलग हो सकती है।

एसएससी एमटीएस के लिए तथा हवलदार के लिए योग्यताएं

अगर आप एसएससी एमटीएस एवं हवलदार के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको आवश्यक योग्यताओं का पता होना चाहिए तभी आप आवेदन कर पाएंगे। एसएससी ने एमटीएस तथा हवलदार के पदों के लिए निम्नलिखित योग्यताएं निर्धारित की है जिसकी चर्चा हम विस्तार से नीचे करने वाले हैं।

भारतीय नागरिकता का होना अनिवार्य

अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए तथा आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए अगर आप किसी अन्य देश के नागरिक या फिर किसी अन्य देश की नागरिकता हासिल किए हुए हैं तो आप इसके लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे केवल भारतीय लोग ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं

शैक्षणिक योग्यता

बात करें शैक्षणिक योग्यता यानी स्कूली शिक्षा की तो आप किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय राज्य सरकार या फिर केंद्रीय सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10th क्लास की हो या फिर अगर आपके पास 10th क्लास से आगे भी योग्यताएं हैं तो भी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके साथ-साथ ही 10th क्लास में आपके 50 परसेंट नंबर होने चाहिए तभी आप इसके लिए योग्य है तथा आवेदन कर सकते हैं।

आयु योग्यता

एसएससी एमटीएस तथा एसएससी हवलदार के लिए अलग-अलग आयु निर्धारित की गई है सबसे पहले बात करते हैं मल्टीटास्किंग स्टाफ यानी एमटीएस के लिए निर्धारित आयु की तो आपकी उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं तथा एसएससी हवलदार के लिए आपकी उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए हालांकि अगर आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो आयु में छूट का भी प्रावधान है

आरक्षित वर्गी के अनुसार एसएससी एमटीएस तथा हवलदार के पदों में आयु छूट

Category Years of Relaxation
ST and SC 5 years
OBC 5 years
PWD 10 years (non-reservation)
PWD OBC 13 years
PWD ST SC 15 years

एसएससी एमटीएस तथा हवलदार के लिए आवेदन प्रक्रिया

अगर आप एसएससी एमटीएस तथा हवलदार के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic पर जाना होगा जिसके बाद आपको लॉग इन करना है लोगिन करने के बाद आपको विभिन्न पद दिखाई देंगे जिस पर आप अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं उनमें से आप एसएससी एमटीएस पर क्लिक करके सीधे ही आवेदन कर सकते हैं

  • आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में जमा किया जाना चाहिए। SSC मुख्यालय की वेबसाइट https://ssc.gov.in पर आवेदन करे
  • आवेदन क्षेत्र पर जाएं तथा एसएससी एमटीएस की तलाश करें 
  • वहां पर आपको आवेदन का विकल्प मिलेगा आवेदन पर क्लिक करके आप आवश्यक दस्तावेज तथा जानकारी भरे 
  •  फोटोग्राफ अपलोड करते समय, ध्यान दें कि फोटोग्राफ JPEG प्रारूप में हो, और उसका आकार 20 KB से 50 KB के बीच हो। फोटोग्राफ का आयाम 3.5 सेंमी x 4.5 सेंमी होना चाहि
  • फोटोग्राफ की तस्वीर को विवरणों के अनुसार अपलोड करें
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 03-08-2024 (23:00) है। इसलिए, आवेदन को समय पर जमा करने का सुनिश्चित करें
  • उम्मीदवारों को अपने ही लाभ के लिए आवेदन को अंतिम दिनों में न जमा करने की सलाह दी जाती है, ताकि वेबसाइट के भारी भराई के कारण लॉगिन करने में कोई समस्या न हो

एसएससी एमटीएस तथा हवलदार आवेदन शुल्क

ssc mts & havaldar में mts applying fees आवेदन करने के लिए₹100 फीस रखी गई है हालांकि अगर आप आरक्षित वर्ग से जैसे st SC से या फिर अगर आप किसी भी वर्ग की महिलाएं हैं इन सभी के लिए आवेदन शुल्क शून्य रखा गया है अर्थात इनको आवेदन करने के लिए कोई भी फीस नहीं देनी पड़ेगी।

एसएससी एमटीएस तथा हवलदार चयन प्रक्रिया

ssc mts & havaldar sellection procces में अगर आप भर्ती होना चाहते हैं तो आपको यह भी पता होनी चाहिए कि इसके लिए चयन प्रक्रिया क्या है तो सबसे पहले हम बात कर लेते हैं एसएससी एमटीएस की तो सबसे पहले इसमें आपको आवेदन करना पड़ेगा इसके बाद आप इसका एग्जाम दे पाएंगे इसका एग्जाम देने के बाद केवल आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है वहीं पर अगर आप हवलदार के लिए अप्लाई करते हैं तो इसमें आपका मेडिकल टेस्ट भी होगा।